नई दिल्ली, 19 जून (आईएएनएस)। गायक इंदीप बख्शी की अल्बम ‘फोन डायरीज’ के नए गीत ‘कोको पाउडर’ को फोन से शूट किया गया है।
‘सेटर्डे सेटर्डे’ और ‘काला चश्मा’ जैसे बॉलीवुड गीतों के लिए पहचाने जाने वाले इंदीप का नया पेप्पी गीत सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल आईबीस्टूडियोज पर लॉन्च किया गया। यह इंदीप द्वारा लिखित और रचित है,
उन्होंने कहा कि एक कलाकार के लिए हर महीने एक गीत लॉन्च करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसमें वीडियो शूट करने में भारी लागत लगती है।