अदीस अबाबा(इथियोपिया), 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफ्रीकी देशों इथियोपिया और जिबूती ने बुधवार को अपनी राजधानियों को जोड़ती अफ्रीकी द्वीप की पहली आधुनिक इलैक्ट्रिक ट्रेन लॉन्च की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इथियोपियाई राजधानी अदीस अबाबा में एक भव्य समारोह में 752.7 किलोमीटर लंबी इथियोपिया-जिबूती रेलवे लाइन का उद्घाटन किया गया।
इस रेलवे की गति सीमा 120 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। चाइना रेलवे ग्रुप और चाइना सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ने चार अरब डॉलर के निवेश से इसका निर्माण किया है।
इस रेल से दोनों राजधानी शहरों के बीच यात्रा का समय सात दिनों से घटकर करीब 10 घंटे रह जाएगा और इथियोपिया से जिबूती हवाईअड्डा पहुंचना आसान हो जाएगा।