तेहरान, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स का एक टोही विमान मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में पायलट और सह- पायलट की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ईरानशाहर के पास यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब विमान टोही अभियान से लौट रहा था।