तेहरान, 30 जून (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने तुर्की के इस्तांबुल स्थित अतातुर्क अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुए हमले की निंदा की। इस हमले में 42 लोगों की मौत हो गई।
जरीफ ने तुर्की पर हुए इस हमले पर बुधवार को खेद प्रकट करते हुए कहा, “चरमपंथ और हिंसा वैश्विक खतरा है और हमें इससे मिलकर निपटना होगा।”
इस्तांबुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर मंगलवार रात को आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया था, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी और 239 घायल हो गए थे।