लॉस एंजेलिस, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म ‘एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रन’ के अभिनेता क्रिस ईवांस और जेरेमी रेनर ने अपनी सह-कलाकार स्कारलेट जोहानसन के ‘ब्लैक विडो’ किरदार को लेकर की गई भद्दी टिप्पणी पर माफी मांगी है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, इवांस की प्रतिनिधि मॉली कावाची ने यूएसए टूडे समाचार पत्र को ईमेल में लिखा, “कल हमसे इस अफवाह के बारे में पूछा गया कि ब्लैक विडो हॉके और कैप्टन अमेरिका दोनों के साथ संबंध बनाना चाहती है। हमने आपराधिक तरीके से जवाब दिया जिसने निश्चित रूप से कुछ प्रशंसकों को नाराज किया है। मैं अफसोस जाहिर करते हुए माफी मांगता हूं।”
इधर, रेनर के प्रतिनिधि ने भी बयान जारी कर कहा, “मुझे इस बात का अफसोस है कि एक काल्पनिक किरदार को लेकर की गई नीरस टिप्पणी ने किसी को अपमानित किया। यह बिल्कुल भी गंभीरता से की गई टिप्पणी नहीं थी। हमने सिर्फ प्रेस सम्मेलन के दौरान मजाकिया लहजे में यह कहा था।”