रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बमैर के खेतों पर ग्रामीणों ने एक पेड़ से लटकते हुए वृद्ध को देखा। नजदीक जाने पर ग्रामीणों ने लटके शव की ग्राम बमैर निवासी लगभग 60 वर्षीय जमुना प्रसाद के रूप में शिनाख्त करते हुए इसकी सूचना रक्सा थाने की पुलिस व उसके परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लटकते शव को पेड़ से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों ने बताया कि जमुना प्रसाद खेत पर गया हुआ था।
काफी देर तक जब वह लौटकर वापस नहीं आया तो उन्हें इसकी चिंता सताने लगी, इससे पहले वे जमुना प्रसाद को खोजने निकलते उनकी मौत की खबर मिल गई। मृतक के परिजनों के अनुसार, उनके घर की आर्थिक स्थित कमजोर है, जिस कारण जमुना प्रसाद ने खेतों में फसल करने के लिए बैंक और साहूकारों से कर्जा लिया था, जिसे समय पर न चुका पाने पर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
इधर कर्ज को समय पर न चुका पाने के कारण बैंक और साहूकार वसूली को लेकर आए दिन उसके घर के चक्कर लगा रहा थे। इससे परेशान होकर जमुना प्रसाद आत्महत्या करने को विवश हुआ। पुलिस कर्ज वसूली की बात को गलत बताकर जांच करने की बात कहकर अपना पल्ल झाड़ रही है।