पुलिस के मुताबिक, रामनगर भिटी, वाराणसी के रवींद्र राम रिश्तेदारों संग कार से कनेरी में अपने अन्य रिश्तेदार हिरद्वार राम के घर आयोजित तेरही में भाग लेने आ रहे थे। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर कार चालक ने बगैर देखे कार को क्रॉसिंग पार कराना शुरू कर दिया। तभी लखनऊ से गोरखपुर जा रही कृषक एक्सप्रेस वहां पहुंच गई और कार को अपने चपेट लिया।
इंजन से टकराते ही कार हवा में उछल कर दूर जा गिरी और कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार बवेड़ी निवासी रवींद्र राम (65) के अलावा उर्मिला (40) पत्नी शंकर राम और उनकी बेटी तारा अंकिता (18) की दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक धर्मराज और सुजीत घायल हो गए। घायलों को वॉल ग्रीन हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।