बस्ती, 1 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि 10 वर्ष चले यूपीए सरकार को कोसने का अधिकार सपा व बसपा को नहीं है। इन दोनों के समर्थन से वह सरकार चली थी। सपा और बसपा यूपी के लिए राहु और केतु हैं।
शाह ने बस्ती में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यूपीए सरकार ने अंतरिक्ष में टू-जी घोटाला किया, फिर हेलीकॉप्टर घोटाला किया, जमीन घोटाला किया। आकाश, पताल, धरती हर जगह घोटाले ही घोटाले यूपीए सरकार ने किए, हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते।”
शाह ने मोदी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “हमने गरीबों को रसोई में भी मुफ्त गैस देने का काम किया।”
अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी की बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये दिए। ये विकास विरोधी सपा सरकार है जो मोदी की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने नहीं देती।
जनता से अनुरोध करते हुए अमित शाह ने कहा, “आने वाले विधानसभा चुनाव में गुंडों, माफियाओं और विकास विरोधी इस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकें।”
अमित शाह ने सपा व बसपा पर हमला करते हुए कहा, “पंद्रह साल से आपने बसपा व सपा को बारी-बारी से मौका दिया, एक बार भाजपा को भी मौका दीजिए। पूरे यूपी में माफियाओं का जो राज है वह समाप्त हो जाएगा।”
शाह ने कहा कि कैराना जैसी बेहद शर्मनाक घटना अखिलेश सरकार में होती है और सरकार उसे घटना नहीं मानती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश में सूर्योदय की शुरुआत हो चुकी है।
राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तंज कसते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा गर्मी से बचने के लिए विदेश गए हैं। इसके बाद बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते-आते अपनी पार्टी में सिर्फ ‘बहनजी’ ही बचेंगी।
शाह से पहले सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी सपा पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि 2017 में भाजपा ही यूपी में सरकार बनाएगी।
सम्मेलन में गोरखपुर क्षेत्र के 11 जिलों से करीब 30 हजार बूथ कार्यकर्ता पहुंचे। इसमें गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के हजारों बूथ अध्यक्ष भी शामिल हैं।