बिल्हौर कोतवाली इलाके में स्थित कटहा ददारपुर गांव निवासी बाल किशन वर्तमान में प्रधान है। प्रधान के पड़ोस में रहने वाले ओमनाथ से जमीन व घर के बाहर नाली को लेकर विवाद चला आ रहा है। ओमनाथ ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर सो रहे प्रधान के पिता ननकऊ के सीने में दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
गोली की आवाज सुनकर जैसे की घर के लोग बाहर आए तो कुछ लोगों को मौके से भागते देखा। ग्रामीणों की मदद से प्रधान ने हत्यारों का पीछा किया, लेकिन घने कोहरे के चलते सभी भागने में सफल रहे। प्रधान के पिता की गोली मारकर हत्या की सूचना पर इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। कुछ ही देर में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार व सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और फारेंसिक टीम के साथ जांच कर साक्ष्य जुटाए।
पूछताछ के आधार पर प्रथम दृष्टया ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे जमीनी विवाद की रंजिश सामने आने पर पुलिस ने फरार पड़ोसी ओमनाथ शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।