सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाई। तब तक करीब आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, तालकटोरा इलाके के सेक्टर-13 में अलीसरन गेस्ट हॉउस के पास झोपड़पट्टियां हैं। बताया जाता है इन झोपड़पट्टियों में कूड़ा बीनने वाले लोग रहते हैं। शुक्रवार की शाम को प्रेम सागर तिवारी उर्फ पंडित अलाव जलाकर परिवार के साथ सो गए। रात करीब ढ़ाई बजे उनकी झोपड़ी में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक झोपड़ी में सो रही उनकी पत्नी रत्ना देवी (45) उसकी बेटी बबली (14) प्रियंका (12) और बेटा सुधीर (7) की जिंदा जलकर मौत हो गई।
चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया तब तक झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाई तब तक करीब आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।