पुलिस के अनुसार, जमानिया कोतवाली थाना क्षेत्र के चितावन पट्टी में रामदुलारे 30 वर्ष अपनी पत्नी मूर्ली देवी 28 वर्ष व दस वर्षीय बल्लू के साथ रहते थे। सांमवार देर रात तीनों खाना खाने के बाद झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। मंगलवार की भोर में गिट्टी लदा ट्रक गाजीपुर की तरफ आ रही थी, तभी ट्रक अनियंत्रित हो गया और झोपड़ी के बाहर सो रहे दम्पत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं पुत्र बबलू बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसडीएम विनय गुप्ता, सीओ मौके पर पहुंच गए और क्रेन से ट्रक को उठवाया गया। पुलिस ने मृत दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।