जनपद मैनपुरी भोगांव अलीपुर खेड़ा निवासी 26 वर्षीय युवक गौरव पुत्र रमेश कम्पिल थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी अपने मामा प्रभुदयाल के घर आया था। वहां से वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कस्बा चौराहे पर उसे कुचल दिया। ट्रक का एक चक्का उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने गौरव के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।