इलाहाबाद पुलिस के अनुसार, करेली के तारापुर गांव निवासी तीन युवक बाइक से मंसूरियन देवी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में बारा के कंजासा गांव के पास आज सुबह 10 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की।
हंगामा कर रहे लोगों ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।