पुलिस से जानकारी मिली है कि 25 वर्षीया सुधा शुक्ला पत्नी संदीप शुक्ला निवासी ग्राम बेहटा पड़ोस में रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में गई थी। आयोजन के दौरान लड़की के भाई विक्रम ने 315 बोर के तमंचे से हवाई फायर कर दिया, जिससे गोली सुधा शुक्ला को लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
सुधा को तत्काल जिला अस्पताल लखीमपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुधा के पति संदीप शुक्ला ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी विक्रम और उसके पिता राम प्रकाश को पुलिस ने हिरासत मंे ले लिया है।