बताया गया कि इलाके के भरसही गांव निवासी रामश्रृंगार के परिवार के सभी सदस्य रोज की तरह शाम को खाना खाकर सोने चले गए। अचानक आधी रात उसकी पत्नी विफनी 55, पुत्र श्याम बिहारी 38, पुत्री दुर्गा 23, बहू लक्षमीना 30 की अचानक रात में तबीयत खराब हो गई।
उल्टी दस्त शुरू होने पर एम्बुलेंस बुलाकर पहले तो चारों को तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।