फतेहपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नौटंकी देखने गए बाइक सवार दो युवकों को दुकानदार सहित कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा। इनमें से एक युवक की मौत हो गई।
फतेहपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नौटंकी देखने गए बाइक सवार दो युवकों को दुकानदार सहित कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा। इनमें से एक युवक की मौत हो गई।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मनसूरपुर मोधनपुर में नौटंकी देखने गए बाइक सवार दो लोगों को दुकानदार सहित कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारा-पीटा। जान बचाकर भागे बाइक सवार चौफेरवा के समीप रोड किनारे गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेफर कर दिया।
मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार, शहर क्षेत्र के अमरजई मोहल्ला निवासी रामकिशोर का पुत्र राजेश मोहल्ले के ही प्रेमशंकर का पुत्र संजय के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव सैदनपुर गया था। वहां से दोनों मंसूरपुर नौटंकी देखने चले गए। नौटंकी के दौरान किसी व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई।
बात इतनी बढ़ गई कि दुकानदार सहित कुछ लोगों ने दोनों को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह से दोनों जान बचाकर शहर की ओर भागे, मगर चौफेरवा के पास गिर पड़े।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने राजेश को मृत घोषित कर दिया और संजय की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे कानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा श्याम बिहारी ने बताया कि गांव में ही विजय कुमार यादव की परचून की दुकान है। वहां उसका भतीजा एक रुपये वाली सिगरेट लेने गया। दुकानदार एक रुपये वाली सिगरेट तीन रुपये में दे रहा था, जिसको लेकर कहासुनी हो गई। दुकानदार व कई अन्य लोगों ने उसके भतीजे व उसके साथी को लाठी-डंडों से पीट दिया।
पुलिस इस मामले की बारीकी से तहकीकात कर रही है।