पुलिस ने रविवार को बताया कि घर के ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्टेज वाला हाईटेंशन तार टूटकर बच्चों पर गिर पड़ा। इनमें से एक बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची गुलफाम (8) की मौत हो गई, बाकी घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद बच्चों के पिता नफीस की भी तबीयत बिगड़ गई।
इस हादसे में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गांव में ये हादसा रात के वक्त हुआ। अगर दिन के वक्त होता तो न जाने कितने लोगों की जान जाती। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। गुस्साए ग्रामीण कोई हंगामा न करें, इसलिए जिला अस्पताल के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।