बांदा, 5 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के गाजीपुर खुर्द गांव में शुक्रवार दोपहर एक सनकी पति ने गड़ासे से गला काट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया। यह जानकारी खागा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ ने दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) खागा, अतुल चौबे ने बताया, “गाजीपुर खुर्द गांव के राज कुमार उर्फ बुद्धा पासवान ने शुक्रवार दोपहर सनकीपन में अपनी पत्नी रेखा (40) की गड़ासे से गला काट कर हत्या कर दी। जब तक आस-पास के ग्रामीण वहां पहुंचे, तब तक वह जंगल की ओर फरार हो चुका था।”
सीओ ने बताया कि मृतका के पिता बाबू लाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।