लखनऊ, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना के जयसिंहपुर गांव में बुधवार की रात नलकूप में सोते समय अज्ञात बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद की प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
थानाध्यक्ष थरियांव ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) का चुनाव लड़ रही नीलम यादव का पति वीरन यादव (30) बुधवार की रात अपने निजी नलकूप में सोने गया हुआ था, सुबह जब वह नहीं लौटा तो पत्नी और मां वहां पहुंची। चारपाई से नीचे खून से लथपथ उसका शव पड़ा था।”
थानाध्यक्ष ने बताया कि वीरन की कनपटी व सीने में गोली लगने के निशान हैं। नीलम की तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।