घायलों को निकट के अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की खबर पाते ही हमीरपुर डिपो के एआरएम अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। यह वीभत्स हादसा प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जोल्हूपुर में फोरलेन के उद्घाटन कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले होने से सुरक्षा कर्मियों में हलचल मच गई। मुख्यमंत्री जोल्हूपुर से हमीरपुर तक कार जरिये फोरेलेन का जायजा लेंगे।
हमीरपुर डिपो की बस यूपी.91टी-2051 बुधवार तड़के झांसी जा रही थी। जैसे ही यह बस कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ पर पहुंची, कि रेलवे क्रासिंग से पहले लमसर के पास कोहरे के कारण गहरे खड्ड में पलट गई, जिससे बस में सफर कर रहे चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है। हमीरपुर डिपो के कर्मी तारिक उस्मानी ने दूरभाष पर बताया कि यह बस हमीरपुर डिपो की है जो आज तड़के साढ़े पांच बजे झांसी के लिए निकली थी।
बस जैसे ही जोल्हूपुर से पूर्व लमसर के पास पहुंची तो यह पंद्रह फीट गहरी खाई में पलट गई, जिससे बस में बैठे हमीरपुर के फोरमैन अंजनी कुमार गुप्ता, चालक समीर व परिचालक सुरेंद्र समेत एक दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उरई मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।
हादसे की सूचना पाते ही एआरएम हमीरपुर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। खाई से बस को निकालने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है।