हिसांगपुर मडवा गांव में विद्युतीकरण का काम का ठेका बजाज कंपनी को मिली है। कर्मचारी बिजली के पोल व तार लगा रहे थे कि अचानक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई। पोल में तार जोड़ रहे रिंकू (21) निवासी हिसामपुर तथा शुभम (20) निवासी सांगीपुर थाना जिला प्रतापगढ़ की करंट लगने से मौत हो गई। वही जंग बहादुर (30) निवासी रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दर्दनाक घटना को देख लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।