लखनऊ, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस एजेंसी में कार्यरत कैशियर की लुटेरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को शोक संतप्त परिवार के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
एक दिन पहले लुटेरों ने कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी व उनसे 10 लाख रुपये लूट लिए थे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा को परिवार को जल्द से जल्द धनराशि सौंपने का निर्देश दिया है।
उन्होंने पुलिस से हत्या की जांच करने व 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है।
कैशियर के परिवार के सस्दयों ने सोमवार की रात हत्या के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस से हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की।