लखनऊ, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह से ही चिलचिलती धूप निकली हुई है, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना जताई है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और 20-25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बंगाल की खाड़ी से चल रही सूखी गर्म हवाओं की वजह से तापमान में इजाफा हो रहा है। इस सप्ताह के अंत तक तापमान 46 डिग्री सेल्सिसय तक पहुंच जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
लखनऊ के अलावा शनिवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, कानपुर का 23.6 डिग्री, गोरखपुर का 25 डिग्री, झांसी का 26.5 डिग्री, इलाहाबाद का 26 डिग्री और बांदा का 28.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया।