कानपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार डॉक्टर जावेद हाशमी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, जावेद हाशमी के अलावा उनके मित्र मेहताब (50) और उनके नाती वली (3) की भी मौत हो गई। हादसे में डॉ. हाशमी की पुत्रवधू गोसिया, उसकी बेटी बुशरा, बेटा अली घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज हैलेट अस्पताल में चल रहा है।
डॉ. हाशमी अपनी बेटी शाजिया के यहां उसके ससुराल बांदा गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पाकर सीओ घाटमपुर कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे।
उन्होंने राजमार्ग की बचाव टीम की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकलवा कर हैलेट अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।