कृष्णानगर के न्यू इंद्रापुरी कालोनी के सामने सुबह रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़़ा मिला। रेलवे में तैनात पोर्टर ओम प्रकाश ने इस बात की सूचना कृष्णानगर पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर कृष्णानगर पुलिस पहुंची। छानबीन के दौरान युवक की शिनाख्त उत्तराखंड निवासी 26 वर्षीय हरीश पंत के रूप में हुई।
खबर पाकर सरोजनीनगर इलाके में रहने वाला हरीश का रिश्तेदार दीपक तिवारी भी मौके पर पहुंचा। उसने बताया कि हरीश पंत उसकी मौसी का बेटा है।
पुलिस व दीपक का मानना है कि हरीश की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। छानबीन के बाद पुलिस ने हरीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।