पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चैक के कटरा बिरहामपुर इलाके में 70 वर्षीय सेवानिवृत्त इंजीनियर ब्रजेश गुप्ता अपनी पत्नी शन्नो देवी के साथ रहते थे। ब्रजेंद्र लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे। रात में ब्रजेंद्र की बेटी बनारस निवासी मधु ने अपने घर फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर मधु ने लाबेला चौक निवासी अपने रिश्तेदार मनोज कुमार गुप्ता को घर भेजा और बात कराने की बात कही। मनोज जब घर पहुंचा और दरवाजा खटखटया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। घर के अंदर से काफी बदबू भी आ रही थी।
मौके पर पहुंची पुलिस जब छत के रास्ते से घर के अंदर पहुंची तो दम्पति का शव किचन में पड़ा मिला। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। शव दो से तीन दिन पुराना हो चुका था। दोहरी हत्या की खबर पाकर मौके पर एसपी बदायूं सौमित्र यादव भी पहुंच गये। छानबीन के बाद पुलिस ने इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल इस मामले में अभी अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। बताया जाता है कि कुछ साल पहले ब्रजेद के बेटे मुकुल की बरेली में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी थी। दम्पति पुलिस मुठभेड़ को फर्जी मान रहे थे और कोर्ट में इस मामले की पैरवी भी कर रहे थे। दम्पति का बड़ा बेटा शेखर दिल्ली में परिवार के साथ रहता है और बदायूं पुलिस ने उसको इस बात की सूचना दे दी है।