लखनऊ, 19 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की सरगर्मियां शुरू होते ही अपहरण और धमकियों का दौर भी शुरू हो गया है। उप्र के मिर्जापुर जिले के 22 बीडीसी सदस्यों को पुलिस ने छापेमारी कर एक होटल के तहखाने से बरामद किया है।
जिले के विन्ध्याचल के एक होटल के तहखाने में छिपाए गए 22 बीडीसी सदस्य पहाड़ी ब्लॉक के हैं। 22 सदस्यों में से 2 किसी तरह भाग कर पुलिस के पास पहुंचे तब मामले का खुलासा हुआ। इनका आरोप है की पहाड़ी ब्लॉक के प्रमुख अशोक पंडा ने उन्हें अपहरण कर होटल के तहखाने में छिपा रखा था।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सेन ने बताया कि होटल मालिक और ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी अशोक पंडा ने उन्हें यहां छिपाकर रखा था। आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
सीओ (सिटी) श्वेता श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को छापेमारी की कार्रवाई की। इस टीम ने ताबड़तोड़ कई होटलों और लॉजों पर छापा मारा और लगभग चार घंटे की छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस टीम ने होटल के तहखाने में छिपाकर रखे गए 22 बीडीसी सदस्यों को बरामद कर लिया।