लॉस एंजेलिस, 15 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री जोडी फोस्टर का मानना है कि जब वह उम्र के 60वें और 70वें पड़ाव पर होंगी तो उन्हें और बेहतरीन एवं दिलचस्प भूमिकाएं मिलेंगी।
फोस्टर ने वेबसाइट ‘द गार्जियन डॉट कॉम’ से कहा, “मैं इंतजार कर रही हूं और आप जानते हैं कि मैं उम्र के 60वें और 70वें पड़ाव पर अभिनय करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि उस वक्त भूमिकाएं और दिलचस्प होंगी।”
फिल्म ‘मनी मॉन्स्टर’ के फिल्मकार का कहना है कि वह हाल फिलहाल में निर्देशन में हाथ आजमा रही हैं क्योंकि वह फिलहाल अभिनय के लिहाज से उम्र के मुश्किल पड़ाव पर है।
उन्होंने कहा, “उम्र के 50वां दशक बहुत परिवर्तनशील होता है। आप उम्रदराज किरदार निभा नहीं सकते क्योंकि आप उतने उम्रदराज नहीं होते और आप युवा किरदार भी नहीं निभा सकते क्योंकि आप उतने युवा भी नहीं होते। इसलिए मुझे लगा कि चलो ठीक हैं अब फिल्मों का निर्देशन करने का सही समय है।”