बेंगलुरू, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश के शीर्ष वरीय पुरुष एकल खिलाड़ी युकी भाम्बरी ने थकान का हवाला देते हुए 50 हजार डॉलर इनामी एअरएशिया ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।
युकी ने शुक्रवार को आयोजकों को अपने इस फैसले की जानकारी दी। युकी ने इस साल कई चैलेंजर खिताब जीते हैं। एअरएशिया ओपन का आयोजन 19 से 25 अक्टूबर के बीच होना है।
रूस के इवान नेडेल्को ने भी इस चैलेंजर टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। इससे भारत के जीवन एन. को वाइल्डकार्ड के जरिए मुख्य दौर में प्रवेश का मौका मिल गया।