नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। टूर्नामेंट में पदार्पण के साथ ही रांची रेज ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में खिताबी जीत हासिल कर ली। रेज ने रविवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में जेपी पंजाब वॉरियर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दे दी।
फाइनल मैच में 60 मिनट के निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहने के बाद परिणाम के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा, जिसमें रेज ने वॉरियस को मात दे दी।
उल्लेखनीय है कि पहले संस्करण में चैम्पियन रही रांची राइनोज के इस बार एचआईएल से भंग होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के सह-स्वामित्वा वाली रांची रेज का गठन किया और टूर्नामेंट में पहली बार शामिल किया गया।
रेज में हालांकि पहले संस्करण की विजेता राइनोज के अधिकांश खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
फाइनल मैच में निर्धारित समय के भीतर वॉरियर्स के लिए 39वें मिनट में कीरन गोवर्स ने मैच का पहला गोल किया, जबकि क्रिस्टोफर सिरीलो ने 56वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागा।
दूसरी ओर रेज के लिए 42वें मिनट में गोल कर स्टैनली मिंज ने स्कोर 1-1 से बराबर किया और 57वें मिनट में बैरी मिडलटन ने टीम के लिए दूसरा गोल कर एक बार फिर रेज को 2-2 से बराबरी दिलाई।