नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बुधवार को हुए हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के 29वें मैच में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स और मेजबान दिल्ली वेवराइडर्स के बीच मैच 3-3 से बराबरी पर खत्म हुआ।
विजार्ड्स के लिए इस मैच में वी. आर. रघुनाथ ने 20वें और 53वें मिनट में तथा हट्र्जबर्गर जेरोन ने 34वें मिनट में गोल किए, जबकि वेवराइडर्स के लिए हेवार्ड एंड्र ने 45वें मिनट में, गोहदेस मैट ने 51वें मिनट में तथा चाइल्ट सिमोन ने 52वें मिनट में गोल किए।
रघुनाथ ने दोनों ही गोल पेनाल्टी कॉर्नर पर किए। हेवार्ड एंड्र ने भी पेनाल्टी पर गोल दागा। अन्य तीनों गोल फील्ड गोल रहे।
रघुनाथ इन दो गोलों की बदौलत टूर्नामेंट में कुल सात गोल कर तीसरे सर्वोच्च स्कोरर हो गए। रांची रेज के ऐश्ले जैक्सन 11 गोल के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। वेवराइडर्स के चाइल्ड सिमोन ने बुधवार को टूर्नामेंट में अपना चौथा गोल किया।
टूर्नामेंट में ग्रुप चरण का एकमात्र मैच शेष रह गया है और इस मैच से विजार्ड्स और मौजूदा चैम्पियन वेवराइडर्स को दो-दो अंक मिले। विजार्ड्स जहां इन दो अंकों की बदौलत तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया, वहीं वेवराइडर्स चौथे पायदान पर बना हुआ है।
दोनों ही टीमों का सेमीफाइनल में प्रवेश लगभग तय है।