नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स ने रविवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में उत्तर प्रदेश विजार्डस को 2-1 से मात दे दी।
वेवराइडर्स के लिए रुपिंदर पाल सिंह ने छठे जबकि युवराज वाल्मिकी ने 50वें मिनट में गोल किए। दूसरी ओर विजार्डस के लिए निकिन थिमैया ने 18वें मिनट में अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल दागा।
भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह के नेतृत्व वाली वेवराइडर्स ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में जेपी पंजाब वॉरियर्स से मिली हार का जैसे वे इस मैच में जीत से बदला चुकाना चाह रहे थे।
सेमीफाइनल में रांची रेज के हाथों हारने वाले विजार्डस का प्रदर्शन थोड़ा ढीला रहा।
मैच के पांचवें मिनट में वेवराइडर्स के लॉयड नॉरिस जोंस ने वी. आर. रघुनाथ से गेंद छीनकर तेजी से पलटवार किया और तेजी से वॉरियर्स के डी में घुस गए। जोंस की गेंद विजार्डस के एक डिफेंडर के पैर से टकराई और उन्हें पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया।
वेवराइडर्स यह पेनाल्टी कॉर्नर तो चूक गए, लेकिन तुरंत दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर पाने में सफल रहे हालांकि वे दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर भी चूक गए।
विजार्डस के लिए पी. आर. श्रीजेश ने शानदार बचाव किया। वेवराइडर्स के गोलकीपर निकोलस जैकोबी ने भी पूरे मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया।