लॉस एंजेलिस, 29 अगस्त (आईएएनएस)। गायिका बियोंस नोल्स एमटीवी वीडियो म्युजिक अवॉर्ड्स में प्रस्तुति दे सकती हैं। यह खबर वेबसाइट ‘बिलबोर्ड डॉट कॉम’ ने दी है।
समाचार पत्र ‘लॉस एंजेलिस टाइम्स’ के अनुसार, बियोंस गुप्त रूप से रिहर्सल कर रही हैं।
बियोंस अपने अल्बम ‘लेमॉनाडे’ के गीतों पर प्रस्तुति दे सकती हैं। इस साल इस समारोह के लिए उन्हें 11 पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है।
रिहाना, ब्रिटनी स्पीयर्स, एरियाना, निकी मिनाज और निक जोन्स व अन्य कलाकार भी इस समारोह में प्रस्तुति देंगी।