अबु धाबी, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने यहां जारी एशिया कप के अपने पहले मैच में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
श्रीलंका को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार उसे अगले दौर में जाने से बाहर कर देगी जबकि जीत उसे अगले दौर की रेस में बनाए रखेगी।
वहीं अफगानिस्तान की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने की होगी।
श्रीलंका ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। अमिला अपोंसो, दिलरुवान परेरा और सुरंगा लकमल की जगह अकिला धनंजय, सेहान जयासूर्या, और दुशमंथा चामीर को टीम में चुना गया है।
अफगानिस्तान की टीम तीन स्पिनरों के साथ उतर रही है।
टीमें :
श्रीलंका- एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, धनंजय डिसिल्वा, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, दासुन शनाका, लसिथ मलिंगा, अकिला धनंजय, सेहान जयासूर्या, और दुशमंथा चामीरा।
अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, गुलबादिन नाइब, हशतमुल्लाह शाहीदि, नाजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान।