दुबई, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे एशिया कप के पहले मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
श्रीलंका ने इस मैच के लिए अपने अनुभवी तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा को एक साल बाद अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, बांग्लादेश ने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
टीमें-
बांग्लादेश- तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदूल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।
श्रीलंका- उपुल थरंगा, धनंजय डिसिल्वा, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, दासुन शनाका, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, अमिला अपोंसो, दिलरुवान परेरा।