Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 एशिया कप : शहजाद का शतक, भारत को 253 रनों का लक्ष्य (लीड-1) | dharmpath.com

Wednesday , 14 May 2025

Home » खेल » एशिया कप : शहजाद का शतक, भारत को 253 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

एशिया कप : शहजाद का शतक, भारत को 253 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

दुबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (124) की तूफानी पारी के बाद निचले क्रम में मोहम्मद नबी (64) के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप-2018 के सुपर-4 के अपने अंतिम मैच में भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा है।

मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इस मैच में शहजाद और नबी के अलावा अफगानिस्तान का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाने में सफल रही।

भारतीय गेंदबाज एक तरफ से विकेट ले रहे थे लेकिन शहजाद दूसरे छोर से लगातार बड़े शॉट खेल अपनी टीम का स्कोरोबोर्ड चालू रखे हुए थे।

अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट 65 के कुल स्कोर पर जावेद अहमदी के रूप में खोया। इस स्कोर में जावेद ने सिर्फ पांच रनों का योगदान दिया। अहमदी को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। जडेजा ने ही रहमत शाह (3) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। वह 81 के कुल स्कोर पर आउट हुए।

एक रन बाद कप्तान के तौर पर अपना 200वां मैच खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कुलदीप यादव की गेंद पर हसमातुल्लाह शाहिदी (0) को स्टम्प करा भारत को तीसरी सफलता दिलाई। अगली गेंद पर कुलदीप ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया।

दूसरे छोर पर खड़े शहजाद हालांकि रूके नहीं और उन्होंने अपना खेल जारी रखा। इसी बीच शहजाद ने 29वें ओवर की पहली गेंद पर पदार्पण कर रहे दीपक चहर पर चौका मार अपना पांचवां शतक पूरा किया। जब शहजाद ने अपना शतक पूरा किया तब टीम का स्कोर सिर्फ 131 रन था। एक रन बाद चहर ने गुलबादिन नाएब (15) को आउट कर अफगानिस्तान को पांचवां झटका दिया।

यहां से शहजाद ने नबी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 180 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शहजाद, जाधव की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा सात छक्के लगाए।

नजीबुर जादरान ने अंत में 20 रनों का योगदान दिया। वह 226 के कुल स्कोर पर आउट हुए। नबी की पारी का अंत खलील अहमद ने 244 के कुल स्कोर पर किया। नबी ने 56 गेंदों की पारी में तीन चौकों के अलावा चार छक्के लगाए।

राशिद खान 12 रनों पर नाबाद रहे। उनके साथ अफताब आलम भी दो रनों पर नाबाद लौटे।

रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव के हिस्से दो विकेट आए। अहमद, चहर और जाधव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

एशिया कप : शहजाद का शतक, भारत को 253 रनों का लक्ष्य (लीड-1) Reviewed by on . दुबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (124) की तूफानी पारी के बाद निचले क्रम में मोहम्मद नबी (64) के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप दुबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (124) की तूफानी पारी के बाद निचले क्रम में मोहम्मद नबी (64) के अर्धशतक के दम पर अफगानिस्तान ने एशिया कप Rating:
scroll to top