चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता एस. शंकर ने मंगलवार को पोंगल के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ की पहली झलक जारी की, जिसमें अभिनेता-राजनीतिज्ञ कमल हासन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
चेन्नई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता एस. शंकर ने मंगलवार को पोंगल के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘इंडियन 2’ की पहली झलक जारी की, जिसमें अभिनेता-राजनीतिज्ञ कमल हासन भी प्रमुख भूमिका में हैं।
शंकर ने एक ट्वीट के माध्यम से पोस्टर साझा किया और सभी को पोंगल की शुभकामनाएं दीं।
पोस्टर के माध्यम से, यह पता चला है कि फिल्म की शूटिंग शुक्रवार से शुरू होगी।
वर्ष 1994 की तमिल फिल्म ‘इंडियन’ के सीक्वल में काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिका में हैं।
काजल ने फिल्म में अपनी भूमिका के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि वह ‘इंडियन 2’ को करियर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखती हैं।
उन्होंने कहा, “मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं अपनी भूमिका और कौशल को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जिससे मुझे सीखने का मौका मिलेगा। मैं ‘इंडियन 2’ को अपने करियर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देख रही हूं।”
‘इंडियन 2’ का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म के बाकी कलाकारों और क्रू का खुलासा होना बाकी है।