मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के ‘ए’ श्रेणी के शेयरों में सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड में पिछले सप्ताह सर्वाधिक तेजी रही, जबकि सीईएससी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट रही।
बीएसई के ‘ए’ श्रेणी में पिछले सप्ताह सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे सुजलॉन एनर्जी (33.68 फीसदी), जिंदल स्टील एंड पॉवर (27.61 फीसदी), पिपावाव डिफेंस एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी (27.57 फीसदी), जयप्रकाश पॉवर वेंचर्स (15.41 फीसदी) और आईडीबीआई बैंक (13.13 फीसदी)।
इसी श्रेणी में पिछले सप्ताह सर्वाधिक गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सीईएससी (12.21 फीसदी), रसोया प्रोटींस (11.29 फीसदी), बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (7.97 फीसदी), कजारिया सिरामिक्स (7.44 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (6.75 फीसदी)।