लॉस एंजेलिस, 29 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्कर पुरस्कारों के लिए तय नामांकन सूची में विविधता की कमी और अश्वेत लोगों की प्रतिभा को नजरअंदाज किए जाने को लेकर विवादों में घिरे ऑस्कर्स-2016 में अश्वेत अभिनेत्री व्हूपी गोल्डबर्ग पुरस्कार वितरण करेंगी।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि अभिनेता विल स्मिथ, उनकी पत्नी जडा पिंकेट और निर्देशक स्पाइक ली ने ऑस्कर्स का बहिष्कार करने का फैसला किया है, लेकिन गोल्डस्मिथ ने अपने शो ‘द व्यू’ में स्वीकार किया है कि वह ऑस्कर्स का बहिष्कार नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा, “समस्या यह नहीं है कि जिन लोगों को नामित किया गया है, वे श्वेत हैं। अकादमी श्वेत या अश्वेत देखकर नामांकन नहीं करती। समस्या यह है कि अश्वेत कलाकारों की फिल्में ही बेहद कम हैं।”
88वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन 28 फरवरी को होगा, जिसकी मेजबानी क्रिस रॉक्स करेंगे।