वियना, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रिया की अल्पाइन पहाड़ियों में 2016 की गर्मियों के मौसम खत्म होने तक 131 लोगों की मौत हुई है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, अल्पाइन सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष कार्ल गैब्ल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बचाव के उपायों और गर्मियों में बारिश शुरू होने से 2015 के मुकाबले इस साल मृतकों की संख्या छह कम है।
ऑस्ट्रिया ने 48 प्रतिशत नागरिकों की मौत दर्ज की है, जबकि जर्मनी ने 36 फीसदी दर्ज की है।
सबसे ज्यादा दुर्घटना वाले राज्य टायरोल के अल्पाइन अधिकारी भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे और उन्होंने दावा किया कि कई लोग अल्पाइन पर की जाने वाली गतिविधियों के लिए अच्छी तरह से तैयारी नहीं करके आए थे और कुछ ने अपनी क्षमताओं का अनुमान ज्यादा लगा लिया, जिससे वे मौत के मुंह में समा गए।