वाशिंगटन, 13 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान के नेताओं के वाशिंगठन दौरे से पूर्व उनसे नई सरकार के गठन की दिशा में तेजी लाने का आग्रह किया है।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि गुरुवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के साथ हुए वीडियो सम्मेलन में ओबामा ने एकजुटता वाली सरकार के गठन की दिशा में हुई प्रगति को सराहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की शुक्रवार की रपट के अनुसार, सितंबर 2014 में गनी और अब्दुल्ला के बीच समझौते के बावजूद अभी पूरा मंत्रिमंडल आकार नहीं ले पाया है। इन नेताओं की 24 मार्च को ओबामा से मुलाकात होनी है।
बयान में कहा गया कि ओबामा ने अफगानिस्तान के नेताओं के समक्ष उम्मीद जताई है कि ‘इस माह के अंत में होने वाला उनका वाशिंगटन दौरा अमेरिकी-अफगानी रणनीतिक साझेदारी की मजबूती की दिशा में आपसी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।’
कहा गया कि इस तिकड़ी ने अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा हालात सुधारने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों और ‘आतंकवाद के खतरे से निपटने’ के महत्व पर भी चर्चा की।