पेरिस, 23 जून (आईएएनएस)। बोस्टन, रोम और हैम्बर्ग के बाद पोरिस ओलंपिक खेल-2024 की मेजबानी का दावा पेश करने वाला चौथा शहर बन गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पेरिस ने ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों-2024 की मेजबानी की दावेदारी पेश करने की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की।
माना जा रहा है कि हंगरी का शहर बुडापेस्ट भी जल्द ही ओलंपिक मेजबानी की दौड़ में शामिल हो जाएगा।
फ्रांस की राजधानी पेरिस इससे पहले 1924 में ओलंपिक की मेजबानी कर चुका है। फ्रांस ने 2008 और 2012 के लिए भी दावेदारी पेश की थी लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर सका।
फ्रेंच नेशनल ओलंपिक समिति (सीएनओएसएफ) के प्रमुख डेनिस मासेग्लिया ने बताया, “पेरिस वर्ष-2024 में खेलों के बेहतर आयोजन का वादा करता है।”
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) वर्ष-2024 में होने वाले खेलों के मेजबान की घोषणा 2017 में करेगा।