रियो डी जेनेरियो, 30 जून (आईएएनएस)। ब्राजील के नागरिक उड्डयन मंत्री मॉरिसियो क्विंतेला ने कहा कि तुर्की में मंगलवार रात हुए बम धमाकों को देखते हुए रियो ओलम्पिक खेलों के लिए देश के हवाईअड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मंत्री ने बुधवार को कहा कि लोगों की आवाजाही वाले स्थानों पर विशेष रूप से सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, क्योंकि दोनों आतंकवादी हमले इसी प्रकार के स्थानों पर हुए हैं।
रियो डी जेनेरियो में आगामी ओलम्पिक खेलों के दौरान ब्राजील के हवाई अड्डों के लिए संचालन से संबंधित नियामक के लांच पर क्विंतेला ने कहा, “तुर्की में जो कुछ भी मंगलवार को हुआ, वह एक चेतावनी है और इस प्रकार के भीड़भाड़ वाले इलाकों में और भी अधिक सचेत होने के लिए मंत्रालय एक बैठक कर रहा है।”
क्विंतेला ने कहा कि देश में सभी सुरक्षा बलों को आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए कार्य करने होंगे और इस क्रम में सेना की सभी शाखाएं एकजुट होकर काम कर रही हैं।