लंदन, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच ने ‘शरलॉक’ प्रशंसक के परिवार को दिल को छू लेने वाला पत्र लिखा है। इस प्रशंसक का नाम ईव शेफर्ड है। ईव की 14 वर्ष की उम्र में सांस लेने में परेशानी के कारण मौत हो गई।
38 वर्षीय अभिनेता के पत्र को सोमवार को शेफर्ड के परिवार और मित्रों के सामने वेरिंगटन स्थित पेडगेट मेथोडिस्ट गिरजाघर पर उसकी अंत्येष्टि सेवा के दौरान पढ़ा गया।
कंबरबैच ने पत्र में लिखा, “मैं ईव के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। किसी को इतनी कम उम्र में खोना और वह भी तब जब उसने अपनी पूरी जिंदगी स्वास्थ्य के लिए संघर्ष किया हो, अवश्य ही सहनशीलता से परे है।”
उन्होंने लिखा, “मैं आशा करता हूं कि वे (ईव के परिजन) इस बात से खुद को ढांढस बंधा सकेंगे कि उसे बहुत प्यार मिला। हमारे शो के लिए उसके समर्थन को सभी ने बहुत ही सराहा। उसे हमेशा याद भी रखा जाएगा। मैं वहां (अंत्येष्टि) पर मौजूद होना चाहता था, लेकिन अफसोस की बात है कि मैं उस शो को फिल्मा रहा हूं, जिससे ईव को सबसे ज्यादा प्यार था। ईश्वर उसकी आत्मा को शांति दें। मेरे प्यार और सहानुभूति के साथ, बेनडिक्ट।”