नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत गुरुवार को 43.86 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह बुधवार को 44.35 डॉलर प्रति बैरल से कम है।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीनस्थ पेट्रोलियम नियोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) ने शुक्रवार को कहा कि रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत गुरुवार को घटकर 2925.05 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि बुधवार को यह 2964.15 रुपये प्रति बैरल थी।
पीपीएसी के अनुसार, रुपया गुरुवार को मजबूत होकर 66.69 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बुधवार को यह 66.83 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।