चेन्नई, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता धनुष की निर्माण कंपनी के तहत बनने वाली रजनीकांत अभिनीत अगली फिल्म ‘कबाली’ का सीक्वल होगी। यह जानकारी एक जानकार सूत्र से मिली है।
धनुष ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि वह इस योजना पर ‘कबाली’ के निर्देशक पा रंजीत और रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं।
आईएएनएस को धनुष के करीबी सूत्र ने बताया,”यह ‘कबाली-2’ के नाम से बन रही है। धनुष ने ‘कबाली’ सिरीज की दूसरी फिल्म बनाने के लिए निर्माता कलैपुलि एस. थानू से इजाजत ले ली है। अगले साल गर्मियों में फिल्म ‘2.0’ की रिलीज के बाद इस योजना पर काम शुरू होगा।”
‘काका मुत्तै’ और ‘विसारणाय’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले धनुष इस फिल्म का वंडरबार फिल्म्स के बैनर तले निर्माण करेंगे।
साथ ही सूत्र ने कहा कि कबाली के चरित्र पर फिल्म बनाना दिलचस्प होगा और इसे एक नई कहानी की रोशनी में पेश किया जाएगा।