इस्लामाबाद, 27 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस पर हमला किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने पुलिस के वाहन पर गोलीबारी की। पुलिस अजीजाबाद इलाके में गश्त पर थी, जब मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर हमला कर दिया।
मृतकों में एक सब-इंस्पेक्टर भी हैं।