श्रीनगर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने कश्मीर में आतंकवादियों को मदद पहुंचाने और युवाओं को आतंकवाद के लिए लुभाने के आरोप में दो हिजबुल मुजाहिदीन सदस्यों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओवर-ग्राउंड मॉड्यूल का हिस्सा हैं। उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।