श्रीनगर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दो नागरिक घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घायलों में एक लड़की भी शामिल है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल की गश्ती टुकड़ी पर पुलवामा जिले के डोगरीपोरा (अवंतीपुरा) गांव में छिपे आतंकवादियों ने मंगलवार की शाम हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए आतंकवादियों पर गोलीबारी की।
अधिकारी ने बताया, “घायल हुए दोनों नागरिकों की 12 वर्षीय इकरा जान और ओवैस नामक युवक के रूप में कर ली गई है। गोलीबारी के दौरान दोनों गोली लगने से घायल हो गए।”
अधिकारी ने कहा, “किशोरी के हाथ में और युवक के पेट में गोली लगी है।” घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।