जम्मू, 24 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को भूस्खल की एक घटना में एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि गली भटोली गांव में स्थित नूर मोहम्मद का घर भूस्खलन की चपेट में आ गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “सेना की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया है। अभी तक एक नाबालिग समेत पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। कुछ भेड़ें और मवेशी अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।”
जम्मू क्षेत्र में पिछले दो दिनों के दौरान भारी बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, हालात सोमवार से बेहतर होने की उम्मीद है।